बलिया: एटीएम मशीन में पैसे फंसाकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, आरोपियों का तरीका जानकर हैरान रह गई पुलिस

यूपी के बलिया में एटीएम मशीन से नए तरीके से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 8:39 PM IST
google-preferred

बलिया: शहर कोतवाली पुलिस ने एटीएम में काली टेप लगाकर रूपए फंसाने के आरोप में दो आरोपियों को शुक्रवार को राजधानी रोड स्थित इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास एसबीआई के एटीएम के सामने से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट डीजायर कार, 20  काली पट्टी प्लास्टिक की, एक  नोकदार चाकू का टुकड़ा, 20 हजार 500 रुपए नकद, तीन अदद मोबाइल, एक नीला रंग का बैग, एक चार्जर, दो पर्स, छह एटीएम कार्ड , तीन आधार कार्ड व दो पैन कार्ड बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों का नाम छोटू कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी चक्की बिशेश्वर डेरा व सुदामा यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी रावल डेरा थाना कृष्णा ब्रह्म है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि बिहार के दो व्यक्ति एटीएम मशीन में पट्टी लगाते हैं।

जिससे लोगों के रुपये एटीएम मशीन में फंस जाते हैं और वह व्यक्ति उन फंसे हुए रुपयों को निकाल लेते हैं। राजधानी रोड पर इण्डियन आयल पैट्रोल पम्प के पास एसबीआई के एटीएम के सामने एक गाड़ी लिए खड़ें हैं।  तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Published : 

No related posts found.