बलिया: घाघरा में डूबे तीन दोस्त डूबे, दो को बचाया गया, तीसरे की मौत

बलिया के सिकंदरपुर खरीद घाट पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया। यहां तीन दोस्त घाघरा में डूब गये। एक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 August 2024, 5:54 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद घाट स्थित निर्माणाधीन पक्का पुल के समीप घाघरा नदी में नहाते समय तीन दोस्त डूब गये। इस घटना में दो युवकों को बचा लिया गया। जबकि तीसरे की डूबने से मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर मुस्तफाबाद निवासी तीन युवक एक साथ नदी में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने नदी में कूदकर तीनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो को इलाज करने के बाद छोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी नीतीश कुमार18 वर्ष पुत्र राजेश राम अपने दोस्त प्रिंस 17 वर्ष पुत्र प्रेमचंद व सुमित उर्फ लक्की 16 वर्ष पुत्र शंभू राम के साथ शुक्रवार की दोपहर खरीद घाट के समीप निर्माणधीन पक्का पुल के समीप घाघरा नदी स्नान कर रहा था। 

इसी दौरान तीनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने कूदकर तीनों को नदी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रिंस व सुमित को इलाज के बाद घर भेज दिया।  

Published : 
  • 2 August 2024, 5:54 PM IST

Advertisement
Advertisement