बलिया: पंचायत भवन में चोरों ने मचाया तांडव, कम्प्यूटर समेत लाखों का माल उड़ाया
बलिया के बांसडीह क्षेत्र के एक पंचायत भवन में चोरों ने भारी तांडव मचाते हुए कम्प्यूटर समेत लाखों का माल उड़ा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
बांसडीह (बलिया): कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव के पंचायत भवन में चोरों ने भारी तांडव मचाया। चोरों ने रात को ताला तोड़कर कम्प्यूटर व अन्य सामान समेत लाखों का माल उड़ा दिया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चोरों ने चार जून की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रूपया का कम्प्यूटर व अन्य सामान चुरा लिया। इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान विनय सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: युवक ने DM-SP के सामने खुद पर घोंपा चाकू, समाधान दिवस में खलबली, जानिये पूरा मामला
प्रधान विनय सिंह ने बताया कि चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर यूपीएस, सीपीयू, बोर्ड, प्रिंटर, वेब कैमरा, इन्वर्टर दो, बैटरी, कुर्सी, राउटर आदि सामान चोरी कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर संबंधित लोगों ने पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: बांसडीह में बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन