Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: बलिया में सपा के स्टार नवरत्न ने यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर देखिये कैसे कसा तंज

यूपी के बलिया के मनिकापुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के स्टार नवरत्न यादव ने यूपी सरकार में हल ही में मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला।। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: बलिया में सपा के स्टार नवरत्न ने यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर देखिये कैसे कसा तंज

बलिया: यूपी के बलिया के मनिकापुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के स्टार नवरत्न यादव ने यूपी सरकार में हल ही में मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला। नवरत्न कहा कि राजभर मंत्री कैसे बने है, यह सबको पता है।

नवरत्न ने कहा कि घोसी में कोई भी सपा प्रत्याशी को नहीं हरा सकता।

उन्होंने कहा ओम प्रकाश राजभर पहले कहते थे कि मोदी जी को गुजरात पहुंचा दूंगा। योगी जी को मठ में नही पहुंचा दिया तो एक बाप का बेटा नही। उनसे पूछिए कि उन्होंने किसको कहां पहुंचाया और खुद कहां पहुंच गये।

राजभर के गब्बर के सवाल पर नवरत्न ने कहा कि कहा कि वही जानते है कि कैसा गब्बर है। साया साड़ी पहन कर नाचने वाले गब्बर नहीं न है। वो बोलते है कि हम होली नही मनाएंगे, तो नहाते नही तो होली कैसे मनाएंगे।

Exit mobile version