Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: ट्रेन से गिरा व्यापारी, कटे दोनों पैर, स्टेशन पर धरना प्रदर्शन

बलिया के रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में व्यापारी का दोनों पैर कट गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: ट्रेन से गिरा व्यापारी, कटे दोनों पैर, स्टेशन पर धरना प्रदर्शन

बलिया: (Ballia) रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन (Revati Halt Railway Station) पर शनिवार की सुबह ट्रेन (Train) पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से एक व्यापारी (Businessman) गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे (Accident) में व्यापारी का दोनों पैर कट गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने रेवती बाजार बंद कराते हुए रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन पर धरने (Protest) पर बैठ गए। उधर घायल व्यापारी को लोगों ने सीएचसी रेवती (CHC Revati) पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।

पैर फिसलने से हुआ हादसा 

बता दे कि रेवती वार्ड नंबर एक निवासी संतोष कुमार केशरी (50) पुत्र स्व. कन्हैया प्रसाद केशरी शनिवार की सुबह रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन पर वाराणसी जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन को पकड़ने के लिए निकला। जहां ट्रेन पर चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया। जिसकी चपेट में आने से उसका दोनों पैर कट गये।

आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बदं कर दिया धरना 

इसकी सूचना मिलते ही व्यापारी आक्रोशित हो गए और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी के नेतृत्व में बाजार बंद कराते हुए रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह सहित आरपीएफ मौके पर पहुंच गई।

प्रदर्शन करते आक्रोशित व्यापारी

धरनारत लोगों ने कहना था कि आज जो सन्तोष केशरी के साथ दुर्घटना हुई है। ऐसी तमाम घटनाएं यहां हो चुकी है। अभी कुछ दिन पहले महिला गिर गयी थी। जिनका पैर कट गया था। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। कहा कि सैकड़ों गांव के लोगों के आवागमन का साधन रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन हैं। यह पहले पूर्ण स्टेशन था। जिसे रेल प्रशासन ने हाल्ट कर दिया गया। यहां से सारी व्यवस्था हटा ली गई। तब से लगातार घटनाएं हो रही है।

रेलवे को दी चेतावनी 

उन्होंने मांग किया कि हाल्ट स्टेशन को पहले की तरह पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल किया जाये। प्लेटफार्म का उच्चीकरण, घायल को 20 लाख का मुआवजा दिया जाय। नई पटरी का निर्माण, यात्री सुविधा का विस्तार तथा स्टेशन पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था दी जाये। चेताया कि अगर एक माह के अन्दर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो फेफना की तरह यहां भी अनवरत आंदोलन शुरू होगा। धरनारत लोगों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को सौंपा।

धरने को रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय, राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह मांडलू, विरेन्द्र गुप्ता, अनिल केशरी, शान्तिल गुप्ता, सुनील केशरी, हरे राम यादव, महावीर तिवारी आदि ने संबोधित किया। संचालन भोला ओझा ने किया।

Exit mobile version