Firing during Voting in UP: बलिया में पंचायत चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर फायरिंग, पथराव-भगदड़

उत्तर प्रदेश में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग हो रही है। जारी मतदान के बीच बलिया के एक मतदान केंद्र पर हवाई फायरिंग और पथराव की खबर है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 April 2021, 6:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिये आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। कोरोना संकट में हो रहे मतदान में जहां कई बूथों से कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन की खबरें हैं वहीं कई जगहों से छुटपुट घटनाएं भी सामने आयी है। इन सबके बीच बलिया जनपद के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान की सूचना के बाद हवाई फायरिंग की खबरें हैं। यहां फायरिंग के साथ पथराव और भगदड़ की घटना भी सामने आया है।  

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव: महिला वोटर के घूंघट को लेकर फतेहपुर में मारपीट, बूथ पर घंटों बाधित रहा मतदान

मामाला बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव का है। यहां फर्जी मतदान की सूचना को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद हुए पथराव से मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचक किसी तरह मामले का शांत कराया और उसके बाद मतदान शुरू हो सका। मामले में आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक फर्जी वोटिंग की सूचना पर मचे बवाल को देखते हुए  मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों ने मतदान केंद्र के कमरों का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। 

कोढहरा लक्ष्मणपुर छपरा की इस घटना को लेकर बलिया पुलिस का कहना है कि यहां दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें पुलिस द्वारा मौके से दोनो पक्षों के 05 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा केन्द्र का भ्रमण कर मतदान का अवलोकन किया जा चुका है। मतदान शांति पूर्वक जारी है और पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Published : 
  • 26 April 2021, 6:13 PM IST

Related News

No related posts found.