Bajaj CNG Bike: बजाज की सीएनजी बाइक धूम मचाने के लिए तैयार, अब 50% बचेगा ईंधन खर्च, जानिए इसके दमदार फीचर

बजाज ऑटो 18 जून को दमदार फीचर के साथ सीएनजी बाइक को बाइकर्स के दिलों पर छाने के लिए तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2024, 5:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो इतिहास रचने जा रही है। 18 जून 2024 को कंपनी भारत की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी। यह बाइक काफी समय से चर्चा में है और अब इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि हो गई है।। ये भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल होगी, जिसे बाजाज ब्रुजर नाम दिया जा सकता है। ऐसे में इस बाइक के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके बारे में जानते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बजाज की सीएनजी बाइक कम खर्च और ज्यादा माइलेज का वादा करके पूरी तरह से नए ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है। पेट्रोल वाली बाइक के मुकाबले ये सीएनजी बाइक चलाने में काफी सस्ती होगी।

18 जून 2024 को लॉन्च होने वाली बजाज की सीएनजी बाइक पेट्रोल वाली बाइक से 50% तक ईंधन खर्च बचाएगी। ये इनोवेटिव बाइक,100-125cc कैटेगरी में धूम मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में देखी गई इस बाइक की तस्वीरों से इसके कुछ खासियतों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस इनोवेटिव बाइक में आराम से बैठने के लिए सीधी सीट और एक हैंडलबार दिया गया है, जिसके साथ हाथों को सुरक्षा देने के लिए हैंड गार्ड भी लगे हुए हैं । पैर रखने की जगह भी ना ज्यादा ऊंची है ना ज्यादा नीचे, बिल्कुल बीच में है।

इस बाइक में LED हेडलाइट्स, नॉर्मल बल्ब के इंडिकेटर, पीछे बैठने वाले के लिए एक ग्रैब रेल, सुरक्षा के लिए इंजन की तरफ लेग गार्ड और एक स्टाइलिश काला एग्जॉस्ट भी दिया गया है । साथ ही, इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
इस बाइक की खासियत ये है कि सीएनजी का टैंक उसके मजबूत फ्रेम के अंदर ही आराम से समा जाता है । साथ ही, इसमें एक छोटी पेट्रोल की टंकी भी लगाई गई है ताकि सीएनजी खत्म हो जाने पर आप परेशान न हों।

अगर इसकी कीमत की बात करें तो लगभग 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है, जो इसे कम बजट वाले खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। बता दें कि बजाज, सीएनजी बाइक लाने वाली पहली कंपनी बनकर मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार है।

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने Pulsar NS400Z के लॉन्च इवेंट में इस CNG बाइक के लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह बाइक कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और यह भारत में मोटरसाइकिल उद्योग को बदलने में मदद करेगी।

Published :