बहराइच: अनियंत्रित कार बैरिकेटिंग से टकराई

बहराइच में हाई स्पीड के चलते कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सभी लोग सुरक्षित हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2017, 12:14 PM IST
google-preferred

बहराइच: थाना रुपईडीहा अन्तर्गत बाबागंज-रुपईडीहा के बीच सोरहिया गांव के पास हाईवे पर अचानक कार पलटने की घटना सामने आई है। रुपईडीहा से नानपारा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे।

हादसे के बाद इकट्ठा हुये लोग

रुपईडीहा से नानपारा जा रहा चार पहिया वाहन सड़क किनारे लगे बैरिकेटिंग से टकरा गया। वाहन की स्पीड इतनी तेज थी कि कार बैरिकेटिंग को तोड़ते हुये निकली और टक्कर की वजह से पलट गई। गाड़ी के पलटने के तुरंत बाद ही आसपास के स्थानीय लोगों ने दौड़कर गाड़ी सवारों बाहर निकाला।

सभी लोग सुरक्षित

गाड़ी में चार लोग थे। अमन अग्रवाल, अमन मित्तल, जितेंद्र, नीलू ये चारों कस्बा रुपईडीहा के निवासी हैं। दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि सभी लोग सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यह दुर्घटना वाहन की तेज गति के कारण हुई है।
 

No related posts found.