Uttar Pradesh: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, मौके पर चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में गोंडा-बहराइच रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि आधे दर्जन से अधिक लोग घायल है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Updated : 31 August 2020, 11:39 AM IST
google-preferred

बहराइच: जिले के गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इस भीषण सड़क हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त सवारी गाड़ी 

यह हादसा गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर सुकई पुरवा चौराहे पर पयागपुर थाना क्षेत्र में हुआ। इस चौराहे पर एक खराब ट्रक खड़ा था। गोंडा की तरफ से आ रही सवारी गाड़ी इस खड़े ट्रक से टकरा गयी। गाड़ी की रफ्तार तेज बतायी जा रही है। ट्रक से टकराते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।

इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है। दो लोगों ने तत्काल मौके पर ही दम तोड़ा, इन दो लोगों की पहचना सुल्तानपुर निवासी पवन कुमार (32) और सीवान ( बिहार) निवासी जितेंद्र गिरि (46) के रूप में की गई। बाकी के तीन लोगों की बाद में अस्पताल में मौत हुई। कम से कम एक दर्जन लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। सीओ नरेश सिंह, एसओ व चौकी इंचार्ज खुटेहना शशि कुमार राणा ने मौके पर पहुंचकर बुरी तरह क्षत-विक्षत दो शवों को स्थानीय लोगों की मदद से इकट्ठा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 

No related posts found.