Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून की पहली बारिश ने ढ़ाया कहर, कपकोट में ANM सेंटर ध्वस्त, कई सड़कें बंद

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कपकोट क्षेत्र में नुकसान हुआ है और तेज बरसात के कारण एक एएनएम सेंटर ध्वस्त हो गया, जबकि कई सड़कें बंद हो गई हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2022, 10:30 AM IST
google-preferred

बागेश्वर: उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कपकोट क्षेत्र में नुकसान हुआ है और तेज बरसात के कारण एक एएनएम सेंटर ध्वस्त हो गया, जबकि कई सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तड़के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कपकोट में तेज बरसात से असों स्थित एएनएम सेंटर तबाह हो गया तथा वहां रखा सामान भी नष्ट हो गया।

सूचना पर स्थानीय विधायक सुरेश गड़िया व कपकोट के उप-प्रभागीय न्यायाधीश सुबह से ही प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण डेढ़ किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है।

वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार बरसात के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गयी थीं, जिन्हें बाद में साफ कर दिया गया। (भाषा)

No related posts found.