‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के फैंस के लिए बुरी खबर, इस देश में नहीं रिलीज होगी फिल्म

स्थानीय सेंसरशिप दिशा-निर्देशों को पूरा करने में विफल रहने के बाद एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज नहीं होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

लास एंजिलिस: स्थानीय सेंसरशिप दिशा-निर्देशों को पूरा करने में विफल रहने के बाद एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज नहीं होगी।

इस फिल्म का निर्माण कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन ने मार्वल एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है। यह फिल्म 22 जून को यूएई में रिलीज होनी थी।

यूएई मीडिया काउंसिल ने एक बयान में कहा कि वह यूएई के 'मूल्यों और सिद्धांतों' का उल्लंघन करने वाली किसी भी सामग्री के वितरण की अनुमति नहीं देगी।

यूएई मीडिया काउंसिल ने अपने बयान में कहा, ‘‘अमीरात मीडिया काउंसिल स्थानीय रूप से प्रसारित होने वाली मीडिया सामग्री की निगरानी और मूल्यांकन करती है, और परिषद इसकी पुष्टि करती है कि यह यूएई के मूल्यों और सिद्धांतों और देश में लागू मीडिया सामग्री के मानकों के विपरीत सामग्री के प्रसार या प्रकाशन की अनुमति नहीं देगी।’’

इस फिल्म में किन्नरों के अधिकारों को प्रदर्शित करने वाले एक दृश्य को लेकर विवाद है।

Published :