

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुई टीईटी परीक्षा (UPTET 2022) में नकल कराने का ठेका लेने के आरोप में पुलिस ने लिपक और स्कूल प्रबंधकों समेत 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुई यूपी टीईटी परीक्षा (UPTET 2022) में नकल कराने का ठेका लेने के आरोप में पुलिस स्कूल लिपिक, स्कूल प्रबंधक समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आजमगढ़ जिले से जुड़ी हुई है। पुलिस ने डीआईओएस कार्यालय (DIOS office) के एक लिपिक सहित कई विद्यालयों के प्रबंधकों को भारी भरकम रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन से मामले की जांच करवाई, जिसमें डीआईओएस की भी संलिप्तता पाई गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को नकल माफियाओं की सक्रियता का इनपुट मिला था। एसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में पुलिस टीम लगाकर 23 जनवरी की सुबह से ही शहर के होटल और लॉज में ठहरे आरोपियों को हिरासत में लेना शुरू किया। परीक्षा समाप्त होने के दूसरे दिन ही पुलिस ने 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2.70 लाख रुपये नगद, 48.50 लाख रुपये का चेक, दो लग्जरी कार और नकल माफियाओं के संबंध में लिखे गए महत्वपूर्ण नोट्स वाली डायरी बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में डीआईओएस कार्यालय में तैनात लिपिक और कई विद्यालयों के प्रबंधक भी शामिल हैं। गिरफ्तार नकल माफियाओं से परीक्षा पास कर शिक्षक बनने की चाह रखने वालों ने संपर्क किया और उन्हें ठेका दे दिया। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।
बता दें कि यूपी के साथ ही जिले में 23 जनवरी को टीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी, परीक्षा से पहले ही रामपुर जिला सहित अन्य क्षेत्रों के नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया गया था।
No related posts found.