Uttar Pradesh: आजमगढ़ में सामने आया लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों के बीच आजमगढ़ जिले में भी धर्मपरिवर्तन कराने का नया केस सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के बढते मामलों के बीच राज्य के आजमगढ़ जिले में भी एक नया केस सामने आया है। यहां लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीह कैथौली गांव में रविवार सुबह एक ईसाई परिवार अपने घर पर कुछ साथियों के साथ प्रार्थना कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही अशोक यादव ने पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दी। शिकायत में पुलिस को बताया गया कि यहां कुछ लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की गयी। स्थानीय लोगों समेत आरोपियों व संबंधित लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बालचंद जायसवाल पुत्र राम आधार निवासी रामपुर थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर, गोपाल प्रजापति पुत्र अशोक निवासी वाराणसी और नीरज कुमार पुत्र मंधारी निवासी तिवरिया थाना कोतवाली फूलपुर को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

बताया जाता है कि पुलिस अफसरों ने भी सभी लोगों से थाने में दोबार पूछताछ की। जनता की शिकायत और पूछताछ के धर्म परिवर्तन के मामले में हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार