6 सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

6 सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन ने वाणिज्य कर कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया तथा जुलूस निकाल कर मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

धरना-प्रदर्शन करते टैक्स बार एसोसिएशन
धरना-प्रदर्शन करते टैक्स बार एसोसिएशन


आजमगढ़: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन ने वाणिज्य कर कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया तथा जुलूस निकाल कर मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजस्व कर राज्य की व्यवस्था व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। कर संग्रह की विधान द्वारा व्यस्था मनायी गयी है, लेकिन इधर राजस्व संग्रह के नाम पर विधि-विधान की व्यवस्था को दरकिनार करते हुये व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: स्कूल पहुंचे छात्र, घर पर अवकाश मनाते रहे शिक्षक

अधिवक्ताओं की 6 सूत्रीय प्रमुख मांगों में एक तरफा फैसलों में धारा 32 के प्राविधानों का अनुपालन करने की मांग, देय करारोपण और बकाया कर की वसूली के स्थान पर अर्नगल करारोपण बंद करने, उचित देय कर की ही वसूली करने की मांग शामिल है। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना नोटिस दिये वसूली प्रमाण पत्र जारी करना धारा 33 वैट अधिनियम का उल्लंघन है। इसका पूरा अनुपालन करने की भी उन्होंने मांग की है।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: सहायक टावर कंपनी बनाये जाने के विरोध में BSNL कर्मचारी

इस मौके पर मो. इरफान, विनोद कुमार शर्मा, प्रभात कुमार बरनवाल,  संतप्रसाद अग्रवाल, घुट्टïर सेठ, मनोज बरनवाल, कमल गुप्ता, चन्द्रभान गुप्ता, हर्ष बरनवाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार