आजमगढ़: डीएम की पहल पर रंग लायी जनता की मेहनत, तमसा नदी को मिलने लगा जीवन

जिलाधिकारी की पहल पर सामाजािक संस्थाओं और स्थानीय लोगों द्वारा गंदे नाले में तब्दील हो चुकी तमसा नदी को दोबारा जीवन देने का अभियान रंग लाता नजर आ रहा है। अब तक नदी के बड़े हिस्से को साफ किया जा चुका है। पूरी खबर..

Updated : 17 June 2018, 5:22 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: गन्दे नाले में तब्दील हो चुकी तमसा नदी को प्राण देने के लिये जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गयी पहल को अपार सफलता मिल रही है। यह अभियान एक सुखद परिणाम की तरफ बढ़ रहा है और अब तक नदी के बहुत बड़े हिस्से को साफ किया जा चुका है। इस नेक पहल में जिला प्रशासन की टीम के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के लोग और स्थानीय नागरिक जुटे हुए है।

लगभग 15 दिन पहले जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने श्रमदान करते हुए इस अभियान की शुरूआत की थी। डीएम ने तब नदी-घाटों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी, जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आये है।

डायनामाइट न्यूज़ से बातचीत में जिलाधिकारी ने इस अभियान में हिस्सा लेने वाले स्थानीय लोगों समेत सभी सामाजिक संस्थाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने जनता के सहयोग की भी तारीफ की। 

डायनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस अभियान से जुड़े समाजसेवी प्रवीण सिंह ने कहा कि ऐसे जिलाधिकारी अगर पूरे देश में हो तो निश्चित रुप से पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि इस सफाई अभियान में नगर पालिका चेयरमैन का न जुड़ना काफी निराशाजनक है।

भारतीय जनता पार्टी के  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा ने भी इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के हरकेश विक्रम श्रीवास्तव, जागो युवा संस्थान के विनीत सिंह, विकास संघर्ष संगीत नीति के एसके सत्य, योग मंच के कुंवर सिंह, उद्यान के देव विजय यादव, प्रह्लाद निषाद समेत काफी संख्या में लोग इस अभियान में अपना श्रमदान कर रहे है। छात्रा रोहिणी श्रीवास्तव का इस अभियान में उत्साह देखते ही बन रहा है। 
 

Published : 
  • 17 June 2018, 5:22 PM IST

Related News

No related posts found.