Azamgarh: Pushpa देखकर चढ़ा तस्करी करने का खुमार, देखिए कैसे चलता है शातिरों का दिमाग
पुष्पा देखकर दो लोगों ने तस्करी करने का प्लान बनाया फिर देखिए पुलिस ने कैसे दबोचा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आज़मगढ़: स्वाट और रानी की सराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर ऑटो में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने ऑटो में बने गुप्त चैंबर से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लाकर बिहार और देवरिया जिले में सप्लाई करने का काम करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता ने एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीती रात थाना रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सेमरहा अण्डर पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो वाहन को रोका गया। तलाशी ली गई तो उक्त वाहन की छत पर चेम्बरनुमा बॉक्स जिस पर लोहे की जाली लगी थी, उसमें गांजा लदा हुआ पाया गया। चेम्बर से करीब 7 लाख रुपये का कुल 70 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही 1000 नकद, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। इस दौरान वाहन चालक मास्टर साहनी पुत्र अम्बिका साहनी, निवासी एकडेरवा वार्ड नं. 11, थाना व जनपद गोपालगंज, बिहार और सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व.रामजीत यादव, निवासी छित्रवली टड़वा, थाना खामपार, जिला देवरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: लालगंज सांसद के पौत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, मुंडन समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
गिरफ्तार तस्करों ने क्या कहा?
गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि वे पुष्पा फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने भी उसी तर्ज पर गांजे की तस्करी शुरू की। इसके लिए उन्होंने ऑटो की छत पर अलग से लोहे की पट्टियों से चैम्बरनुमा बॉक्स बना है जिसमें गांजे का बण्डल रखकर उड़ीसा से व्यापारियों से खरीदकर आजमगढ के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
UP News: आजमगढ़ में युवक की मौत, छावनी में तब्दील हुआ जिला, परिजनों ने किया उग्र प्रदर्शन
वहीं पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति को जप्त किया जाएगा। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनसे गांजे की खेप को कौन-कौन लोग ले रहे थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।