Aircraft Crash: आजमगढ़ में निजी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा गांव में, एक की मौत

आजमगढ़ में एक निजी कंपनी का एयरक्राफ्ट सोमवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 1 घायल घायल हो गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2020, 2:17 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के सेंटरवा खैरूद्दीन पुर के पास स्थित पूससा गांव में एक छोटा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी जबकि एक लापता बताया जाता है। 

एयरक्राफ्ट के नीचे गिरते ही पहले तो पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी और उसके बाद कुछ ही देर में वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों ने इस एयरक्राफ्ट को खेत में गिरते हुए देखा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने दो लोगों को पैराशूट से कूदते हुए देखा था। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। दूसरे शख्स की तलाश की जा रही है। हादसे में एयर क्राफ्ट पूरी तरह नष्ट हो गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं। 
 

No related posts found.