आजमगढ़: अमित यादव हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे, पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार

अहिरौला पुलिस ने आखिरकार अमित यादव हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक के एक नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..

Updated : 8 June 2018, 2:34 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: अहिरौला पुलिस ने आखिरकार अमित यादव हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर भेजा किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि अवैध हथियार की साफ-सफाई के वक्त यह घटना हुई।

पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि थाना अहरौला के अंतर्गत छितौना में असलहा (कट्टा) की सफाई के दौरान कट्टे से गोली चलने के कारण अमित यादव की मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी अनिल यादव पुत्र हीरा लाल यादव मृतक के साथ 12 बोर के अवैध कट्टे की सफाई कर रहा था जिससे गोली निकल गयी और अमित यादव उर्फ छोटू पुत्र महेन्द्र यादव की मृत्यु हो गयी। 
 

Published : 
  • 8 June 2018, 2:34 PM IST

Related News

No related posts found.