

उत्तर प्रदेश के बलिया में आजमगढ़ में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से फरदीन नामक आरोपी घायल हो गया। यह वही बदमाश है, जिसने रविवार देर शाम सर्राफा कारोबारी पप्पू सिंह से लूट का प्रयास किया था।
लूट में नाकाम रहने पर चलाई गोली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में रविवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण कारोबारी पप्पू सिंह से लूट का प्रयास किया था। हाथापाई होने पर कारोबारी के कंधे पर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए थे। इस दौरान पूरा क्षेत्र गोलियों से गूज उठा। आसपास के लोग घायल व्यवसाय को सीएचसी मोहम्मदपुर ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।
एसपी सिटी ने बनाई पांच टीमें
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये एसपी सिटी ने पांच टीमों का गठन किया था। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली की घटना में शामिल फरदीन अपने साथी के साथ बाईपास नहर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल से जाने वाला है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में फरदीन के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बदमाश फरदीन का कनेक्शन
मुठभेड़ के बाद एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना के समय फरदीन आभूषण कारोबारी की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा था। जबकि इसके दोस्त ने दुकान के अंदर घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और उसका दूसरा साथी फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से एक बाइक बरामद की गई।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: