Azamgarh News: शहर कोतवाली से थोड़ी दूरी पर व्यापारी से 4 लाख की लूट, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बदमाशों ने शहर कोतवाली से थोड़ी दूरी पर एक व्यापारी से 4 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया है। यहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदरका पुलिस चौकी अंतर्गत कटरा मोहल्ला निवासी चंदन अग्रवाल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास 3 लाख 92 हजार रुपए की लूट हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की दोपहर नगर कोतवाली से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पत्तल कारोबारी से पैसे लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित चंदन ने बताई पूरी घटना 

यह भी पढ़ें | Encounter in Azamgarh: आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सर्राफा लूटकांड के आरोपी का एनकाउंटर

पीड़ित चंदन अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह तीन लाख 92 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकले। उन्होंने काली पालीथिन में पैसे को रखकर उसे अपनी जैकेट में डाला हुआ था। जैसे ही वह बड़ा गणेश मंदिर से आगे बढ़े कुछ दूरी पर अचानक दो बाइक से आए बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और इसके बाद बदमाशों ने उन्हें कोलघाट की ढलान पर ले जाकर पैसे छीन लिए।

बदमाशों ने बाइक की चाबी नाले में फेंकी और फरार हो गए। चंदन अग्रवाल ने बताया कि उनकी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन्हें कुछ सटाया था।

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ा सवाल ये है कि अपराधी आखिर फरार कैसे हो गए। कोतवाली से थोड़ी दूरी पर लूट को अंजाम देने में भी पुलिस से नहीं डरे।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

घटना पर बोले एसपी हेमराज मीना

इस घटना के बाद चंदन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी हेमराज मीना ने बताया कि घटना का निरीक्षण किया गया और मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। वे खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार