आजमगढ़: महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, मरीजों को सुविधायें नहीं

महिला चिकित्सालय में बंद पड़े दक्षिणी गेट को खुलवाने की मांग को लेकर हरिवंश मिश्र के नेतृत्व में हिन्दु संगठनों के सदस्य महिला चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल में मौजूद अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की।

Updated : 7 April 2018, 7:36 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: महिला चिकित्सालय में बंद पड़े दक्षिणी गेट को खुलवाने की मांग को लेकर हरिवंश मिश्र के नेतृत्व में हिन्दु संगठनों के सदस्य महिला चिकित्सालय पहुंचे। संगठनों के उग्र रवैये को देखते हुए सब इंस्पेक्टर मय फोर्स पहुंचे और इसकी इसकी सूचना एसडीएम सदर को दी गयी। हिन्दु संगठनों ने जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र सौंपा। एसडीएम ने प्रकरण के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा।

हरिवंश मिश्र ने सदर एसडीएम को बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं दी जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों, नर्सों व कर्मियों द्वारा खुलेआम धनउगाही किये जाने का मामला निरंतर प्रकाश में आ रहा है। जिसके कारण योगी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आमजन तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सप्ताहभर पहले दस सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दु महासंघ के जिला प्रभारी हलधर दुबे, आशीष गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अजय मौर्या, रामसकल चौहान, राहुल यादव, कुसुमलता, किरण चौहान, उषा देवी, पूनम भारतीय, संगीता, मीरा, ममता भारती, अनीता यादव, उमा चौहान, संतोषी, हेमवंती, सीमा, ममता चौहान, अमरावती चौहान, विमला, रेखा प्रजापति, भानमति, उमा चौहान, उर्मिला गौतम, मीना, कौशल्या, पूजा, सुशीला, सुनीता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

चिकित्सा अधीक्षिका ने नहीं उठायी जहमत

महिला चिकित्सालय की व्यवस्था संवारने के लिए बाहर हो रही वार्तालाप को सुनने तक की चिकित्सा अधीक्षिका ने जहमत नही उठायी। जो चिकित्सालय प्रशासन की संवेदनशीलता को कठघरे में खड़ा करता नजर आता है। इस दौरान कई तीमारदारों ने पूरे दुर्व्यवस्थाओं पर खुलकर आरोप लगाया गया। जिसे सोशल मीडिया पर जमकर प्रचारित भी किया जाने लगा।
 

Published : 

No related posts found.