

बाराबंकी जिले की एक विशाल झील से निकल कर अम्बेडकर नगर होते हुए आजमगढ़ में प्रवेश करने वाली तमसा नदी यहां आते-आते एक गंदे नाले में तब्दील हो जाती है। मृत होती इस नदी को पुनर्जीवन देने के लिये आजमगढ़ के जिलाधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं ने एक शानदार मुहिम शुरू की है।
बाराबंकी जिले की एक विशाल झील से निकल कर अम्बेडकर नगर होते हुए आजमगढ़ में प्रवेश करने वाली तमसा नदी यहां आते-आते एक गंदे नाले में तब्दील हो जाती है। मृत होती इस नदी को पुनर्जीवन देने के लिये आजमगढ़ के जिलाधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं ने एक शानदार मुहिम शुरू की है।
आजमगढ़: नाले में तब्दील हो चुकी तमसा नदी को प्रदूषण मुक्त करने और उसे उसके वास्तिविक स्वरूप में वापस लाने के लिये यहां की स्वयंसेवी संस्थाओं ने जिलाधिकारी के साथ मिलकर एक नेक अभियान शुरू कर दिया है। भारत रक्षा दल समेत तमाम संगठनों की पहल के बाद खुद जिलाधिकारी ने खत्म होती तमसा नदी को पुनर्जीवन देने की कमान अपने हाथों में ले ली। जेसीबी मशीन समेत सभी संभव उपायों से तमसा नदी को स्थानीय लोगों की मदद से साफ किया जा रहा है। इस नेक कार्य को देख कई अन्य लोग भी इस मुहिम से जुड़ते जा रहे हैं, जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों नें तमसा को उसका खोया स्वरूप वापस मिल जायेगा।
नदी तट पर लाश न जलाने की चेतावनी
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने स्थानीय लोगों से किसी भी तरह की गंदगी और कूड़े-कचरे को तमसा नदी में न फैंकने की अपील की है। साथ ही डीएम द्वारा डोमा राजा से भी कहा गया है कि वह भविष्य में नदी के तट पर लाश को न जलाये और अधजले शवों को नदी में न फैंके। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी डोम राजा को दी गयी है।
संकट में तमसा का वजूद
नगर के किनारे से गुजरने वाली तमसा नदी अब लगभग के नाले के रूप में तब्दील हो चुकी है। इसमें शहर भर का गंदा पानी गिरता रहता है, जिससे इसका वजूद और भी संकट में पड़ गया है।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया
खत्म होती तमसा नदी के बुरे हाल से चिंतित स्वयंसेवी संस्थाओं ने पिछले दिनों जिला अधिकारी से मुलाकात की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने भी खुद गंभीरता के साथ काम करने को कहा। डीएम ने इसकी कमान खुद अपने हाथों में लेते हुए तमसा नदी की सफाई का अभियान शुरू कराया। जिलाधिकारी के अलावा जिले के तमाम आला अफसर, भारत रक्षा दल और कई अन्य सामाजिक संगठन भी इस काम में आगे आये। जेसीबी मशीनों के साथ तमसा की सफाई शुरू कर दी गयी है। इसे पूरी तरह गंदगी मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है।
प्रदूषण मुक्त होगी तमसा
भारत रक्षा दल के हरकेश विक्रम श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ तमसा नदी के सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। योगी देवराज यादव, प्रवीण सिंह, डॉ पीयूष यादव समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग इस सफाई अभियान में जुटे हुए है। सफाई अभियान यदि इसी तरह चलता रहे तो वह दिन दूर नहीं जब तमसा नदी पूरी तरह प्रदूषण मुक्त हो जायेगी।
No related posts found.