आजमगढ़ में वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10

आजमगढ़ में दो मंजिला मकान के बाहर रविवार को वेल्डिंग करते समय चिंगारी से आग निकलने से पटाखे की गोदाम इसकी चपेट में आ गई। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहींं कई झुलसे लोगों का इलाज अभी भी जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2019, 4:48 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: शहर कोतवाली के मुकेरीगंज मुहल्ले में रविवार को दो मंजिला मकान के बाहर वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने भारी तबाही मचाई है। वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से पटाखे की गोदाम में आग लग गई। अब तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

आजमगढ़ शहर कोतवाली के मुकेरीगंज मुहल्ले में खिलाड़ी गुप्ता का मकान है। वह अपने मकान में किराने की दुकान चलाता है। वहीं मकान के पिछले हिस्से में पटाखा का गोदाम है। खिलाड़ी गुप्ता घर के बाहर से लोहे की सीढ़ी बनवा रहे थे। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी गोदाम तक पहुंच गयी और चंद सेकंड में पटाखा गोदाम के साथ पूरे मकान में आग लग गई।

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

No related posts found.