आजमगढ़: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे बीएसएनएल कर्मचारी

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है। बीएसएनएल कर्मचारियों का आरोप है कि कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी प्रबंधक उनकी जायज मांगों का समाधान नहीं कर रहा है।

Updated : 13 December 2017, 1:31 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी दिवसीय हड़ताल पर है, उनकी इस हड़ताल को कई एसोसिएशनों और कर्मचारी यूनियन से संबंधित संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। 

बीएसनएल कर्मचारियों की मांग है कि 1 जनवरी 2017 से उनका वेतन पुर्नरीक्षण 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ किया जाये और सहायक टावर कम्पनी के निर्माण पर रोक लगायी जाये। कर्मचारियों की तीसरी मांग है कि दूसरे वेतन पुर्नरीक्षण के समय लम्बित मुद्दों का समाधान शीध्र किये जाय।

बीएसएनएल कर्मचारी संघ के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को अतिशीध्र तीसरा पीआरसी दिया जाये। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो हम वृहद पैमाने पर धरना व हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। उनका कहना है कि इन मांगो को लेकर हम सरकार को पहले भी बता चुके हैं लेकिन अबी तक कोई अमल नहीं किया गया।

एनएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह ने कहा कि तीसरा पीआरसी अतिशीध्र दिया जाये और सहायक टावर टम्पनी के निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जाये। एनएफटीई जिला सचिव हरिदरश राय व गुलाब राय ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन संशोधन में देरी हो रही है, जिसका शीघ्र समाधान किया जाना चाहिये। 

Published : 
  • 13 December 2017, 1:31 PM IST

Related News

No related posts found.