आजमगढ़: टावर कम्पनी बनाने के विरोध में BSNL कर्मियों का धरना-प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा बीएसएनएल में टावर कम्पनी बनाये जाने के विरोध में ऑल यूनियन एवं एसोसिएशन की अपील पर जिला इकाई द्वारा सीडाट कार्यालय पर गुरूवार को एक दिवसीय धरना दिया गया

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2018, 7:49 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: केंद्र सरकार द्वारा बीएसएनएल में टावर कम्पनी बनाये जाने के विरोध में ऑल यूनियन एवं एसोसिएशन की अपील पर जिला इकाई द्वारा सीडाट कार्यालय पर गुरूवार को एक दिवसीय धरना दिया गया और टावर कम्पनी बनाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

इस दौरान बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करने पर आमादा है। जिसके क्रम में टावर कम्पनी बनाकर उसे विभाग से अलग कर दिया गया, जिसका हम पूरजोर विरोध करते है। सरकार के ऐसे रवैये से बीएसएनएल का अस्तित्व समाप्त होगा और कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। हम सरकार से मांग करते है कि सरकार टावर कम्पनी बनाये जाने का निर्णय वापस लें।

एसएनईए के जिला सचिव आवनीश कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की मांग जायज है, अगर सरकार इस मुद्दे पर किसी भी तरह की कोताही बरती तो बीएसएनएल के सभी यूनियन एवं एसोसिएशन आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। 

एनएफटीई के जिला सचिव हरि दरश राय ने कहा कि अभी हमने एकदिवसीय धरने के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया है, अगर हमारी मांगों पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखायी तो व्यापक पैमाने पर हम लामबंद होंगे। मजदूर संघ के राजाराम ने कहा कि पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार जानबूझकर बीएसएनएल को गर्त में पहुंचा रही है जिसे संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रुप से अरविन्द मौर्य, गुलाब राय, रामफेर राम, आरएस राम,  ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह और हीरा लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

No related posts found.