आजमगढ़: वेतन सुधार की मांग पर BSNL कर्मियों ने बनायी मानव श्रंखला

वेतन संशोधन में हो रही देरी से गुस्साये बीएसएनएल कर्मियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर उग्र प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2017, 5:56 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: वेतन संशोधन में हो रही देरी से गुस्साये बीएसएनएल कर्मियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर उग्र प्रदर्शन किया। कर्मचारियों में तृतीय पीआरसी लागू न करने से  भारी आक्रोश है। कैबिनेट के लाभ वाले पीएसयू को तृतीय पीआरसी लागू करने के फैसले का सभी कर्मचारियों ने विरोध किया। 

हड़ताल की चेतावनी

इस दौरान बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि तृतीय पीआरसी जल्द से जल्द नहीं किया गया तो 12 व 13 दिसम्बर को सभी अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। एसएनईए के जिला सचिव अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल बहुत से सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है, इसलिए हमें लाभ वाले नियम से छूट दी जानी चाहिये और तृतीय पीआरसी लागू किया जाना चाहिये। एनएफटीई के जिला सचिव हरिदरश राय ने कहा कि तृतीय पीआरसी लागू न होने से कर्मचारियों में रोष है। धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी मांगे जायज है, जिसे तुरन्त लागू किया जाय।

कई लोगों ने लिया हिस्सा

इस मौके पर आरपी मौर्य, राजाराम प्रजापति, राजेश सोनकर, सुग्रीव राम, अशोक कुमार यादव, दशरथ राम, पंचानन्द राय, आरके यादव, जय प्रकाश पांडे, प्रशान्त यादव, मदन लाल, सुनील सिंह, मुन्नी लाल, शिवशंकर मौर्य, संतोष सिंह, बीएन यादव, हरिनाथ, हीरालाल, अरविन्द मौर्या, नन्दलाल, सुबाष सोनकर, राजपति देवी, कौशल राय, जंगशेर सिंह, हरिश्चन्द्र गिरी, एसपी पांडे, महेश राम, रामफेर, गुलाब चन्द राम, सतई राम, सादिक, सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।  
 

No related posts found.