अयोध्या: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर वक्ताओं ने भाजपा पर साधा निशाना

अयोध्या में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मंत्रिपरिषद के सदस्य सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को समाप्त करने वाले लोगों को सबक़ सिखाने का वक्त आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

अयोध्या: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मंत्रिपरिषद के सदस्य सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को समाप्त करने वाले लोगों को सबक़ सिखाने का वक्त आ गया है। देशवासियों को अपने अधिकारों का प्रयोग संविधान विरोधी लोगों के खिलाफ करना होगा। देश, समाज और संविधान की हिफाजत आम आदमी ही कर सकता है।

पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी के साकेत पुरी स्थित आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में सम्पन्न बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर कहा कि दिल्ली की सरकार विरोधियों को दुश्मन मानकर जेलों में बंद कर रही है। स्वतंत्र एजेंसियों पर तानाशाही तरीके से सत्ता के बचाव के लिए प्रयोग कर रहीं हैं। ऐसे वातावरण में जनता बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर ही उसे बचा सकतीं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें महामानव बताया। उन्होंने कहा कि संविधान के बगैर देश अराजकता में बदल जाएगा। जिसे बचाने की जिम्मेदारी हर देशवासी की है।

कार्यक्रम में इरफान अहमद राइन, एडवोकेट कप्तान सिंह, विनीत कनौजिया, विकास सोनकर, नीशू जायसवाल, अंकित पाण्डेय,अंबेश कुमार, जमशेद अहमद, अब्दुल रहमान भोलू सहित अनेक लोग शामिल हुए।