Ayodhya Rape Case: अखिलेश यादव ने DNA Test पर योगी सरकार को घेरा, उठते सवालों पर दिया ये जवाब

यूपी के अयोध्या में बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के मामले में राजनीति गरमाती नजर आ रही है। अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार के ऊपर सवार उठाते हुए डीएनए टेस्ट की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2024, 3:36 PM IST
google-preferred

अयोध्या: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नाबालिग लड़की से रेप के आरोपियों के डीएनए टेस्ट पर भाजपा द्वारा उठाये जा रहे सवालों को लेकर योगी सरकार को घेरा, सपा प्रमुख ने कहा कि “यह इन्हीं (भाजपा) का कानून है, जिसे 2023 में संशोधित किया गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा 2023 में संशोधित कानून में कहा गया है कि अगर 7 साल से ज्यादा सजा का प्रावधान है तो आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए, तो हमने क्या गलत मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि वहां की पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। अधिकारी कह रहे हैं कि हमें नौकरी बचानी है हम क्या करें। आपने बनासर में देखा कि क्या हुआ। उसने अपने अधिकारी में सर मार दिया। यह भेदभाद कर रहे हैं इन्हें हर जगह राजनीति दिखाई दे रही है वोट दिखाई दे रहा है। 

ये जो हारे हैं इतना बुरा हारे हैं जनता इससे भी बुरा इन्हें हरायेगी जबही इनका इलाज हो सकता है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए पूरे मामले को लेकर यह जानकारी दी है। 

आपको बताते चलें कि अयोध्या में बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले में सरकार ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है। इसी कार्यवाही को कुछ लोग राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। जिसके बाद बीजेपी व सपा के नेता आमने सामने आ गए हैं। 

No related posts found.