Ayodhya Ram Mandir: राम नगरी से पीएम मोदी का संबोधन, कहा- आज पूरा भारत राम मय और भावुक

डीएन ब्यूरो

रामनगरी अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन का कार्यक्रम विधिवत तरीके से संपूर्ण हो गया। इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी ने जनता को संबेधित किया। जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें..

जनता को संबोधित करते पीएम मोदी
जनता को संबोधित करते पीएम मोदी


अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिये मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन का ऐतिहासिक कार्यक्रम संपूर्ण हो गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी द्वारा राम नगरी से  लोगों को संबोधित किया जा रहा है। इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनता को संबोधित किया।

जानिये पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें..

* आज सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है, आज का दिन तप, त्याग और संकल्प का दिन है। देश भर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। आज पूरा देश राम मय और भावुक है।

* मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, देश आगे बढ़ेगा! भगवान राम का ये मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा, मार्गदर्शन करता रहेगा

* मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा। यहां निर्मित होने वाला राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा।

* हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, जब जब हम भटके हैं विनाश के रास्ते खुले हैं। हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है। हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना ।

* हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, जब जब हम भटके हैं विनाश के रास्ते खुले हैं! हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है। हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है।       

* प्रभु श्रीराम ने हमें कर्तव्यपालन की सीख दी है, अपने कर्तव्यों को कैसे निभाएं इसकी सीख दी है। उन्होंने हमें विरोध से निकलकर, बोध और शोध का मार्ग दिखाया है। हमें आपसी प्रेम और भाईचारे के जोड़ से राममंदिर की इन शिलाओं को जोड़ना है।      

* आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश हैं जहां, वहां की भाषा में रामकथा, आज भी प्रचलित है। मुझे विश्वास है कि आज इन देशों में भी करोड़ों लोगों को राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने से बहुत सुखद अनुभूति हो रही होगी।

* हजारों साल पहले वाल्मीकि की रामायण में जो राम प्राचीन भारत का पथप्रदर्शन कर रहे थे, जो राम मध्ययुग में तुलसी, कबीर और नानक के जरिए भारत को बल दे रहे थे, वही राम आज़ादी की लड़ाई के समय बापू के भजनों में अहिंसा और सत्याग्रह की शक्ति बनकर मौजूद थे।

* जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों। भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों। भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं। 

इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज के दिन को ऐताहासिक बताते हुए कहा कि सदियों के संघर्ष और इंतजार के बाद यह मौका मिला है।

संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों ही राम मंदिर के लिये भूमि पूजन का कार्य कराया गया। राम मंदिर निर्माण के लिये धर्माचार्यों द्वारा पीएम मोदी के हाथों ही पूजा का संकल्प कराया गया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ पूजा में मौजूद रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने यहां एक पारिजात पौधे का भी रोपण किया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत संत-समाज से जुड़े लोग, धर्माचार्य, गणमान्य व्यक्ति, मंदिर आंदोलन में भागीदारी निभाने वाले कार सेवकों या उनके परिजन भी शामिल हैं।

 

 










संबंधित समाचार