Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के एक साल पूरे, CM योगी पहुंचे आयोध्या, मंदिर निर्माण कार्य प्रगति का लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

राम मंदिर भूमि पूजन को आज एक साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अयोध्या में सीएम योगी ने की पूजा
अयोध्या में सीएम योगी ने की पूजा


अयोध्याः अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आज एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ अयोध्‍या के दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला की आरती की और राम मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

श्री रामलला की पूजा करते सीएम योगी

सीएम योगी आज अयोध्या में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। वह इसके साथ ही हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना भी करेंगे। सीएम, तेज गति से चल रहे राममंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संत-महंत भी शामिल होंगे। योगी अयोध्या में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | CM Yogi in Ayodhya: जानिये सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से क्यों किया अयोध्या में राम जन्मभूमि का जलाभिषेक


अयोध्या पहुंचने से पहले सीएम योगी ने देशवासियों को बधाई दी है। बधाई देते हुए ट्वीट किया है- प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या जी में भारत की सकल आस्था के केंद्र-बिंदु व सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुए भूमि-पूजन के प्रथम वर्षगांठ की सभी को बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे। जय श्री राम!

यह भी पढ़ें | अब सरयू तट पर दुनिया देखेगी भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा.. 221 मीटर होगी ऊंचाई

मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सीएम योगी

बता दें कि अयोध्‍या विवाद पर 9 नवंबर, 2019 को आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के बाद 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्री रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था। 










संबंधित समाचार