प्रेस वार्ता में अचानक फूट-फूटकर रोए सांसद अवधेश प्रसाद, अयोध्या में ऐसा क्या हुआ?

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में लापता दलित लड़की का शव ऐसी हालत मे मिला जिसने सभी को सन्न करके रख दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में लापता दलित लड़की का शव ऐसी हालत मे मिला जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। लड़की के हाथ पैर तोडे़ गये और आंखें फोड़ी गयी निर्मम हत्या और रेप की इस घटना ने दिल्ली के निर्भया कांड से मिले जखमों को फिर से ताजा कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादता के अनुसार अयोध्या में लापता दलित लड़की का शव मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पत्रकार वार्ता में बोलते बोलते अचानक फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होने कहा अयोध्या की जनता ने उनको सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए लोकसभा भेजा था और वह उसे पूरा करने में नाकाम रहे। बताते-बताते पहले उनका गला भर आया फिर रोने लगे। कहा कि अगर बिटिया को इंसाफ नहीं दिला पाये तो फिर उस जिम्मेदारी का क्या मतलब जिसे अयोध्या की जनता ने उन्हे सौंपा।

यह भी पढ़ें | UP High Alert: यूपी में आज अयोध्या से संभल तक हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

घटना पर भावुक हुए सासंद अवधेश प्रसाद

इस दौरान पूर्व मंत्री पवन पांडे और जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उनको ढ़ांढस बधाते हुए कहा कि इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है पार्टी बिटिया को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। सांसद ने कहा अयोध्या नगर निगम के सरदार पटेल वार्ड के सहनवा में दलित बिटिया की हत्या हैवानियत शर्मसार करने वाली है जो दिल्ली के निर्भया कांड से कई गुना अधिक वीभत्स है।

यह भी पढ़ें | अयोध्या: बोरी में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी

पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग

सांसद ने आरोप लगाया कि हिंदू रीति रिवाज से परिवार को दाह संस्कार ना करके जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर पुलिस की अभिरक्षा में दफनाया गया। सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की।










संबंधित समाचार