अयोध्या: पुलिस पर हमले करने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल

यूपी के अयोध्या में वर्ष 2022 में पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में विरोध करते समय कांग्रेस नेता पर पुलिस के ऊपर हमला करना का आरोप लगा था। जिस मामले में उन्हें आज जेल भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 9:54 PM IST
google-preferred

अयोध्या: पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने और सड़क पर लाश रखकर जाम करने के एक मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोर्ट में सोमवार को सरेंडर कर दिया। सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रीति गिरी की अदालत उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीकापुर कोतवाली के गुंधौर गांव में  7 जून 2022 को अर्जुन यादव की हत्या कर दी गई थी। पुलिस उसके घर पहुंची तो मृतक की पत्नी और उसके रिश्तेदार मांगों को लेकर अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे। किसी तरह से समझा बुझा कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए राजी किया गया। लाश लेकर सब लोग चले। पिपरी रामपुर भगन मार्ग पर पहुंचे तभी कुछ लोग उत्तेजित होकर पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे और लाश को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिए। सभी लोग लाठी डंडा से लैस थे। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर, मिल्कीपुर, थाना अध्यक्ष तारुन थाना अध्यक्ष हैदरगंज महाराजगंज गोसाईगंज इनायत नगर की पुलिस और एसडीएम तथा तहसीलदार बीकापुर मौके पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाने के बाद वह अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। 

लाश उठाने लगे तभी हॉकी, डंडा, राड और सरिया से लैस कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ,उमाशंकर यादव, जैसराज, द्वारिका प्रसाद  रंजीत कुमार ,रवि कुमार ,रितेश यादव ,सुग्रीव , लवकुश यादव ,राहुल यादव, अमरनाथ यादव ,बलराम यादव, सर्वेश यादव, शैलेश यादव ,वीरेंद्र यादव, अवधेश यादव  अजीत यादव ,जगदीश पाल ,लालमन यादव ,राजमन यादव, भगत यादव, अनिल यादव, द्वारिका प्रजापति, त्रिवेणी यादव ,समरजीत, जियालाल, नंदलाल, राजू यादव ने मिलकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।

 इस हमले में दरोगा जितेंद्र सिंह वीरेंद्र पाल, सिपाही रोहन कुशवाहा समेत अन्यलोग घायल हो गए। इसकी रिपोर्ट सभी लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में लिखाई गई थी। इसी मामले में अखिलेश यादव ने सोमवार को कोर्ट में  सरेंडर कर दिया। सरेंडर करते समय उनके समर्थक सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.