अयोध्या: अवैध संबंध के चलते ट्रक चालक की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

अवैध संबंध के चलते अधेड़ ट्रक चालक की निर्मम हत्या पुलिस ने रविवार को दो डाक्टरों के पैनल से वीडोयिग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया है और एक बाल अपचारी समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रक चालक की हत्या में तीन गिरफ्तार
ट्रक चालक की हत्या में तीन गिरफ्तार


अयोध्या: नगर कोतवाली क्षेत्र के शारदापुरम कालोनी में अधेड़ ट्रक चालक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी। पुलिस ने रविवार को दो डाक्टरों की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया और एक बाल अपचारी समेत तीन लोंगो को गिरफ्तार किया है।  

शारदापुरम कालोनी में स्थित एक मकान में देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र स्थित कटरिया निवासी ट्रक चालक 50 वर्षीय सदाशिव तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी की  ईंट के अद्धे से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। मकान को देखरेख के लिए रौनाही थाना क्षेत्र निवासी एक अधेड़ महिला को दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से साक्ष्य संकलन कराया था। मामले में मृतक के भाई ट्रक चालक उमेश तिवारी हालपता कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज स्थित हंसनगर कालोनी निवासी ने देर रात तीन लोंगो के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

नगर कोतवाली पुलिस ने फोरलेन बाईपास स्थित साईं दाता कुटिया के पास से रौनाही थाना क्षेत्र के पिरखौली निवासी किशन उर्फ़ गोपी किशन , एक बाल अपचारी तथा गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित मुड़ाडिहा निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराया है।  

तहकीकात के दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक के इस मकान की देखरेख करने वाली अधेड़ विधवा महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। शुक्रवार की देर रात महिला के बेटे ने मृतक को अपनी मंदबुद्धि बहन के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था और उसरू किराये का कमरा लेकर परिवार सहित रह रहे अपने भाई किशन उर्फ़ गोपी किशन को बुला लाया।

शराब के नशे में वाद-विवाद के बाद बाल अपचारी, उसके भाई तथा मकान पर ही रहने वाले पवन कुमार ने सदाशिव तिवारी की ह्त्या कर दी।  

नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाल अपचारी को बाल न्यायालय तथा अन्य को अदालत पर प्रस्तुत किया गया है।










संबंधित समाचार