Golf:अवनी प्रशांत ने सात शॉट की बढ़त बनायी, भारतीय टीम संयुक्त दूसरे स्थान पर

डीएन ब्यूरो

गोल्फर अवनी प्रशांत ने अंतिम चार होल में पांच अंडर का कार्ड खेला जिससे वह व्यक्तिगत तालिका में शीर्ष में चल रही हैं और इससे भारतीय टीम भी अपने पहले क्वीन सिरिकिट कप खिताब की दौड़ में बनी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गोल्फर अवनी प्रशांत
गोल्फर अवनी प्रशांत


मनीला: गोल्फर अवनी प्रशांत ने अंतिम चार होल में पांच अंडर का कार्ड खेला जिससे वह व्यक्तिगत तालिका में शीर्ष में चल रही हैं और इससे भारतीय टीम भी अपने पहले क्वीन सिरिकिट कप खिताब की दौड़ में बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोलह वर्षीय अवनी हाल में विश्व अमेच्योर रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंची थी। उन्होंने दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह 10 अंडर के कुल स्कोर से सात शॉट की बढ़त बनाये हैं। उन्होंने पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड बनाया था।

अवनी ने फिलीपींस की रियाने मालिक्सी, न्यूजीलैंड की फियोना जु और कोरिया की यू हुन जो पर सात शॉट की बढ़त हासिल की।

अवनी के प्रदर्शन से एशिया पैसिफिक अमेच्योर लेडीज गोल्फ टीम चैम्पियनशिप के 43वें चरण में भारत की पहला खिताब जीतने की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं। भारत अभी दूसरे स्थान पर है।

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम के लिये दिन में तीन में से दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का स्कोर जोड़ा जाता है। विधात्री उर्स ने 77 और निश्ना पटेल ने 78 का कार्ड खेला।

इससे अवनी और विधात्री के कार्ड से भारतीय टीम तीन अंडर 285 का कुल स्कोर बना चुकी है और कोरिया से पीछे है।










संबंधित समाचार