एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को दूसरे दिन नौ प्रतिशत अभिदान

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संबंधी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन बुधवार को नौ प्रतिशत अभिदान मिला है।

Updated : 5 April 2023, 8:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संबंधी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन बुधवार को नौ प्रतिशत अभिदान मिला है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1.14 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 10.77 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

दूसरे दिन खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को 45 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का पांच प्रतिशत कोटा भरा। वहीं पात्र संस्थागत को निवेशकों की तरफ से कोई बोली नहीं मिली।

इससे पहले एवलॉन टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 389 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 415-436 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

Published : 
  • 5 April 2023, 8:40 PM IST

Related News

No related posts found.