Automobile: टीवीएस मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष में अपने कारोबार को लेकर जताई ये बड़ी उम्मीद

टीवीएस मोटर कंपनी को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था की मजबूती और सड़क अवसंरचना में लगातार सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष में उसकी वृद्धि रफ्तार बरकरार रहेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2023, 1:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था की मजबूती और सड़क अवसंरचना में लगातार सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष में उसकी वृद्धि रफ्तार बरकरार रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के अनुसार 2023-24 में निर्यात बढ़ने के कारण प्रीमियम बाइक और स्कूटर खंड में अच्छी मांग रहेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से भी समर्थन मिलेगा।

टीवीएस मोटर्स ने 2022-23 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए उसका आशावादी नजरिया है।

कंपनी ने कहा कि इस बात को लेकर आम सहमति है कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत की वृद्धि दर अग्रणी रहेगी। इसके साथ ही सड़क अवसंरचना में सुधार के कारण दोपहिया वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी।

टीवीएस ने 2022-23 में सालाना आधार पर 22.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि इस दौरान उद्योग का औसत 15.5 प्रतिशत था।

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि अल नीनो के कारण मानसून प्रभावित होने की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री कुछ प्रभावित हो सकती है।

Published : 

No related posts found.