Automobile: आ गया Jeep की 7 सीटर एसयूवी नया टीजर, देखिए कैसा है इंटीरियर

डीएन ब्यूरो

अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप ने अपनी नई 7 सीटर एसयूवी का टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में गाड़ी के इंटीरियर की झलक दिखाई दी गई है। जानिए गाड़ी की फीचर्स के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर

Jeep की 7 सीटर एसयूवी  (फाइल फोटो)
Jeep की 7 सीटर एसयूवी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप अपनी नई सेवन सीटर एसयूवी की एक और नई झलक दिखाई है। इसमें गाड़ी के इंटीरियर पार्ट को दिखाया गया है।

जीप कमांडर के टीजर में ब्राउन रंग की अपहोल्स्ट्री में लेदर और साबर का कॉम्बिनेशन दिखाया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, विभिन्न टेरेन मोड के लिए सिल्वर टॉगल और ड्राइव सिलेक्टर के नीचे एसयूवी के 4डब्ल्यूडी सिस्टम के लिए बटन हैं। 

यह भी पढ़ें | Tata Safari: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सफारी हुई लॉन्च, जानिए इस खासियत और कीमत

इसमें 2.0L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ट्विन-टर्बोचार्ज्ड एडिशन देखने को मिलेगा, जो लगभग 200bhp और 400Nm से अधिक टार्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसमें बीएसजी बेल्ट चालित स्टार्ट जेनरेटर सिस्टम के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है। यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक जीप को अपने उत्सर्जन और ईंधन की बचत को नियंत्रण में रखने में मदद करेगी।

इसमें कंपास एसयूवी वाला डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। हालांकि, इसमें नयी प्रीमियम फिनिश होगी। एसयूवी में Uconnect 5 सॉफ्टवेयर के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर्ड फ्रंट सीट और लेदर अपहोल्स्ट्री की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें | Automobile: ये लक्जरी कार कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्ग करेंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर्स










संबंधित समाचार