महराजगंज: देखिये फरेंदा में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कैसे सड़क पर पलया ऑटो, चार लोग घायल

फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बनकटी के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक आटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2023, 5:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बनकटी के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक आटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

घायलों की सूची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना में घायल लोगों में करमहवा निवासी शिवनारायण पुत्र श्रीकांत मौर्य उम्र लगभग 35 वर्ष, लक्की मौर्य पुत्र शिवनारायण उम्र लगभग 12 वर्ष,उर्मिला पत्नी शिवनारायण उम्र लगभग 33 वर्ष और प्रमिला पत्नी ओमप्रकाश उम्र 35 वर्ष शामिल हैं।

ये सभी लोग अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह से वापस घर रावतगंज करमहवा जा रहे थे।

Published : 

No related posts found.