T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टी20 महिला विश्वकप में जीत पर कहा,इस उपलब्धि पर गर्व है

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में जीत को टीम का ‘‘खास’’ प्रयास बताते हुए कहा कि उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 February 2023, 11:32 AM IST
google-preferred

केपटाउन: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में जीत को टीम का ‘‘खास’’ प्रयास बताते हुए कहा कि उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने  यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता।

लैनिंग ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह टीम का विशेष प्रयास है। सभी टीम ने हमें कड़ी टक्कर दी लेकिन हमें बहुत गर्व है। हमें लगा कि यह अच्छा स्कोर है लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। यह सेमीफाइनल जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं था। हमें दक्षिण अफ्रीका पर दबाव डालना पड़ा।’’

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस ने अहम मौकों पर विकेट चूकने पर अप्रसन्नता जतायी लेकिन अपनी तरफ से किए प्रयासों पर गर्व जताया

Published : 
  • 27 February 2023, 11:32 AM IST

Related News

No related posts found.