Maharashtra: महाराष्ट्र में बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत

मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के भोकर तालुका के पलाज गांव में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन खेत मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2022, 11:02 AM IST
google-preferred

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के भोकर तालुका के पलाज गांव में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन खेत मजदूरों की मौत हो गई।  घटना बीती शाम की है जब पलाज गांव में खेत मजदूर अपने खेत में काम कर रहे थे और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।

उसके बाद वे पेड़ के नीचे खड़े थे कि तभी उन पर बिजली गिरी जिसमें वे मारे गए।मृतकों की पहचान साईनाथ सतनावर (30), राजेश्वर सातलावर (40) और बोजन्ना रामनवर (32) के रूप में हुई है, जो सभी पलाज गांव के रहने वाले हैं। गांव में ही शवों का पंचनामा किया गया और शवों को भोकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (वार्ता)

Published : 
  • 22 June 2022, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.