देवरिया में ट्रेलर और ट्रैक्टर-ट्रॉली बने यमराज, सड़क हादसों ने छीन ली दो जिंदगियां

यूपी के देवरिया से दो सड़क हादसों के मामले सामने आए है। कैसे दो लोगों की जिंदगी सड़क हादसों ने छीन ली जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 6:15 PM IST
google-preferred

देवरिया: देवरिया जिले में सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक हादसों में दो लोगों की जान चली गई। एक घटना में ट्रेलर ने बाइक सवार मजदूर को कुचल दिया, जबकि दूसरी घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

काम पर जा रहे व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली घटना शुक्रवार दोपहर रुद्रपुर-गौरी बाजार मार्ग पर जंगल पिपरा गांव के पास हुई। यहां जंगल पिपरा गांव निवासी 46 वर्षीय रविंद्र निषाद पुत्र राजपति निषाद बाइक से रुद्रपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौके से फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत

दूसरी घटना गुरुवार रात सुरौली थाना क्षेत्र के उसराबाजार के पास हुई। यहां गौरी बाजार थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी जलेश्वर जायसवाल पुत्र संतोष जायसवाल किसी काम से जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे से संतोष के घर में मातम पसर गया है।

अनियंत्रित गति सड़कों पर कहर बरपा रही है

दोनों दुर्घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की गति को नियंत्रित करने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं।