संदिग्ध हालात में स्नानगृह में बुआ-भतीजी की मौत

एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को एक महिला और उनकी भतीजी की संदिग्ध हालात में स्नानगृह के अंदर मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 January 2024, 5:03 PM IST
google-preferred

एटा: एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को एक महिला और उनकी भतीजी की संदिग्ध हालात में स्नानगृह के अंदर मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में एटा-सकीट मार्ग पर स्थित न्यू बृज विहार कॉलोनी में आज पूर्वाह्न लगभग नौ बजे 55 वर्षीय महिला ब्रजेश देवी स्नानगृह में गैस के गीजर से पानी गर्म करके नहा रही थी।

उन्होंने बताया कि उनके नहाने के बाद उसकी भतीजी क्रांति (18) स्नानगृह का दरवाजा बंद कर उन्हें कपड़े पहनने में मदद कर रही थी और इसी बीच वे दोनों स्नानगृह में ही बेहोश हो गईं।

सूत्रों ने बताया कि काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने उन्हें आवाज़ दी और जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने स्नानगृह का दरवाजा तोड़ा तो दोनों को बेहोश पाया।

उन्होंने बताया कि दोनों को एटा स्थित रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले जा गया जहां चिकित्सकों ने ब्रजेश देवी और उसकी भतीजी क्रांति को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों की दम घुटने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि ब्रजेश देवी जिस स्नानगृह में नहा रही थी, वहां गैस से चलने वाला गीजर लगा था और स्नानगृह में कोई खिड़की भी नहीं थी। सम्भवत: स्नानगृह में जहरीली गैस बन जाने की वजह से यह घटना हुई।

सूत्रों ने बताया कि परिजन ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और वे उन्हें घर ले गए हैं।

Published : 
  • 10 January 2024, 5:03 PM IST

Related News

No related posts found.