Rajasthan: पुलिस दल पर हमला करके भागने का प्रयास, पुलिस कार्रवाई में हुए घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस दल पर हमला करके भागने का प्रयास कर रहे चार आरोपियों के पैरों पर पुलिसकर्मियों को गोलियां चलानी पड़ीं, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस दल पर हमला करके भागने का प्रयास
पुलिस दल पर हमला करके भागने का प्रयास


जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस दल पर हमला करके भागने का प्रयास कर रहे चार आरोपियों के पैरों पर पुलिसकर्मियों को गोलियां चलानी पड़ीं, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने  यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिस का एक दल इन बदमाशों को हरियाणा के गुड़गांव से भरतपुर ला रहा था और इसी दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पैरों पर गोलीबारी कर उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि चारों बदमाशों को गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो बदमाशों को उपचार के लिये जयपुर रेफर किया गया है, जबकि दो आरोपियों का भरतपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस का दल हाल में भरतपुर में एक जिम के बाहर एक व्यक्ति पर हुए हमले के मामले में आरोपी विनोद पथैना (44), चंद्रशेखर (22), परमवीर (21) और भीम सिंह (21) को पकड़ने गुड़गांव गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस जब उन्हें भरतपुर ला रही थी तभी आरोपियों ने उद्योग नगर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास वाहन में सवार पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को उनके पैरों पर गोलियां चलानी पड़ीं।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि आरोपियों के ठिकाने की सूचना मिलने पर भरतपुर पुलिस के दल को गुड़गांव भेजा गया था, जहां आरोपियों को पकड़ लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 23 फरवरी को भरतपुर में एक जिम के बाहर गजेंद्र गुर्जर नाम के एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था और उस पर गोलीबारी भी की थी। गुर्जर का इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार