बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी पर हमला, सीएम योगी की तारीफ में गढ़े थे कसीदे

बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की प्रशंसा करना महंगा पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2024, 11:19 AM IST
google-preferred

अयोध्या: बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की प्रशंसा करना महंगा पड़ा। सरकार के पक्ष में उनके तर्कों से क्षुब्ध मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन पर हमला किया। शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए वह मस्जिद गए थे, जहां उनके साथ मारपीट की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मारपीट की शिकायत इकबाल ने थाना रामजन्मभूमि में की है। कोटिया निवासी इकबाल ने बताया कि मस्जिद में खिड़की खोलते समय अयूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की।

बिजली शाहिद मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे इकबाल अंसारी 

शुक्रवार बाबरी पक्ष के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे। अलविदा की नमाज के दौरान मस्जिद परिसर में अय्यूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए पूर्व बाबरी पक्षकार से हाथापाई की। इकबाल अंसारी ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना रामजन्मभूमि में घटना बाबत दी तहरीर में इकबाल अंसारी का आरोप है कि योगी सरकार की बधाई और योगी के समर्थन के कारण आरोपी अयूब नाराज है।

इकबाल अंसारी ने बताया है कि बिजली शाहिद मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने गया था। जहां अयूब उर्फ पप्पू के साथ चार लोग मस्जिद में मौजूद थे। मस्जिद में इकबाल अंसारी को देखते ही अभद्रता करते हुए हाथा पाई शुरू कर दी। इकबाल अंसारी ने आरोप लगाया कि योगी सरकार का समर्थन और योगी की तारीफ के कारण अयूब नाराज है जिससे विरोध करता है।