मऊ से पीएफआई का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई (पीएफआई) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 October 2022, 10:57 AM IST
google-preferred

मऊ: आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई (पीएफआई) के एक कार्यकर्ता को  गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मऊ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता नासिर कमाल को एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने पीएफआई के नेताओं व समर्थकों के ठिकानों पर की छापेमारी, पढ़िये ये अपडेट

उन्होंने बताया कि एटीएस नासिर कमाल की गतिविधियों पर बहुत दिनों से नजर बनाए था। नासिर ने पूछताछ में बताया कि वह पीएफआई के लिए कार्य करता है और वह पिछले दिनों हिरासत में लिए गए इस संगठन के कई लोगों को अच्छी तरह जानता है और उनसे उसके संपर्क भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पीएफआई का नेता गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

त्रिपाठी ने बताया कि नासिर को न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।(भाषा)

No related posts found.