स्पेनिश लीग में एटलेटिको, बार्सिलोना के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

स्पेनिश लीग तालिका में शीर्ष स्तर के लिए चिर प्रतिद्वंद्वियों एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच रविवार को रोमांचक मैच खेला जाएगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2017, 5:08 PM IST
google-preferred

मेड्रिड:  स्पेनिश लीग तालिका में शीर्ष स्तर के लिए चिर प्रतिद्वंद्वियों एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच रविवार को रोमांचक मैच खेला जाएगा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दोनों टीमें अधिक अंक हासिल करने की कोशिश करेंगी, ताकि वह तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सकें। 

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस लीग : एटलेटिको ने जीता प्री-क्वार्टर का पहला चरण

यूईएफए चैम्पियंस लीग प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में एटलेटिको ने बायेर लेवरकुसेन को 4-2 से मात दी थी।  स्पेनिश लीग तालिका में एटलेटिको जहां 45 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं बार्सिलोना 51 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस तालिका में रियल मेड्रिड 52 अंकों के साथ शीर्ष पर है। 

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा को टैक्स चोरी मामले में नोटिस

स्पेनिश लीग में रविवार को रियल का मुकाबला विलारियल से होगा, वहीं सूची में तीसरे स्थान पर काबिज सेविला का मैच शनिवार को रियल बेतिस से होगा।  (आईएएनएस)

No related posts found.