91 की उम्र में Asha Bhosle ने गाया 'Tauba-Tauba', Vicky Kaushal की तरह किया डांस

डीएन ब्यूरो

दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने विक्की कौशल का गाना 'तौबा तौबा' गाकर हर किसी को चौंका दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा'
आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा'


नई दिल्ली: दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने विक्की कौशल का गाना 'तौबा तौबा' गाकर हर किसी को चौंका दिया। दुबई के कॉन्सर्ट में आशा भोसले ने न सिर्फ गाना गया बल्कि वह विक्की कौशल की तरह इस गाने के हुक स्टेप्स भी करती नज़र आईं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, करण औजला के गाने में सिंगर ने अपना क्लासिक टच जोड़कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। आशा भोसले की जबरदस्त परफॉर्मेंस का वीडियो कड़क एफएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। 

तौबा-तौबा के हुक स्टेप्स भी किए

यह भी पढ़ें | Chhaava: Sambhaji Maharaj के किरदार में दिखेंगे Vicky Kaushal, फिल्म से पहले जान लें कहानी

इस वीडियो में आशा भोसले ने सफेद और काली साड़ी पहनी हुई है और वह विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज का गाना 'तौबा तौबा' गाती नज़र आ रही हैं। गाना गाते-गाते उन्होंने माइक छोड़कर गाने के हुक स्टेप भी किए, जिसे देखकर ऑडियंस तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक पाई। 

करण औजला का इमोशनल पोस्ट

आशा भोसले का ये वीडिया सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग खूब प्यार भी दे रहे हैं। इसके बाद तौबा-तौबा सिंगर करण औजला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, साथ ही उन्होंने इस वीडियो को भी शेयर किया है। सिंगर करण औजला ने लिखा, आशा भोसले जी, संगीत की जीवित देवी, ने अभी-अभी तौबा-तौबा पर्फॉर्म किया... एक बच्चे द्वारा लिखा गया गीत, जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसका कोई म्यूज़िक बैकग्राउंड नहीं है और उसे म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान नहीं है। किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाया गया राग जो कोई इंस्ट्रूमेंट नहीं बजाता''। 

साथ ही उन्होंने लिखा, ''इस गाने को न केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह क्षण वास्तव में प्रतिष्ठित है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं सचमुच धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देते रहने और साथ में और अधिक यादें बनाने के लिए प्रेरित किया है।'' इसके अलावा उन्होंने लिखा, ''मैंने 27 साल की उम्र में इसे लिखा और उन्होंने 91 साल की उम्र में आशा जी ने इसे मुझसे बेहतर गाया''। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:










संबंधित समाचार