सरकारी स्कूल में छात्रों से मालिश करवाता था सहायक शिक्षक, सरकार ने लिये ये एक्शन

छात्रों से मालिश करवाने के आरोप में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 July 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

जशपुर: छात्रों से मालिश करवाने के आरोप में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने संकुल शैक्षिक समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि बच्चों से मालिश करवाने के आरोप में जिले के कुनकुरी विकासखंड के सेन्द्रीमुण्डा गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में नियुक्त सहायक शिक्षक विजय यादव को निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार को इस आशय का आदेश जारी किया।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में संकुल शैक्षिक समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के परिजनों ने शिकायत की थी कि यादव ने स्कूल में छात्रों से हाथ, पैर और सिर दबवाया तथा मालिश करवाया था और जब छात्रों ने इससे इंकार किया तो आरोपी शिक्षक ने उन्हें मारा-पीटा की और स्कूल से भगा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद कुनकुरी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान छात्रों का बयान लिया गया और मामला सही पाया गया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी सहायक शिक्षक विजय यादव को निलंबित कर दिया गया।

Published : 
  • 28 July 2023, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement