हंगामे के साथ शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा सत्र, ‘आप’ ने दिखाया ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो

दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरूआत बहुत ही हंगामेदार रही। सत्र के शुरू होते ही सभी नेता अपनी बात रखने पर अड़ गए, जिसके चलते सभा में काफी देर तक हंगामा जारी रहा।

Updated : 9 May 2017, 4:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। सत्र की शुरूआत होते ही विधानसभा में हंगामा हो गया। विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर लैंड डील कराने का आरोप लगाया इस मसले पर चर्चा की मांग करने पर स्पीकर ने उन्हें परमिशन नहीं दी। इसके बाद ज्यादा हंगामा होने पर स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर निकलने का आदेश दिया।

विधानसभा सत्र में जब मामला थोड़ा शांत हुआ तो आप नेता अलका लांबा ने अपनी बात रखी। अलका ने कहा कि अगर ईवीएम में छेड़खानी की बात उठाई जा रही है तो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए।

जब नई ईवीएम मशीन है तो दिल्ली एमसीडी के चुनाव में पुरानी ईवीएम मशीन पर वोटिंग क्यों हुई। इसके बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में ईवीएम के साथ डेमो पेश किया कि किस तरह साधारण इंजीनियर भी ईवीएम के साथ छेड़खानी कर सकता है।
 

Published : 
  • 9 May 2017, 4:41 PM IST

Related News

No related posts found.