असम: महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने को लेकर बंगाली दैनिक के पूर्व संपादक गिरफ्तार

असम की बराक घाटी में एक प्रमुख बंगाली दैनिक समाचार पत्र के पूर्व संपादक अतिन दास को महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2023, 12:05 PM IST
google-preferred

हैलाकांडी (असम): असम की बराक घाटी में एक प्रमुख बंगाली दैनिक समाचार पत्र के पूर्व संपादक अतिन दास को महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

उप निरीक्षक फारुक हुसैन ने बताया कि कांग्रेस नेता समसुद्दीन बरलास्कर की ओर से हैलाकांडी सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर दास को शुक्रवार को कछार जिले के सिलचर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

पत्रकार ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने आजादी में महात्मा गांधी के योगदान पर कथित तौर पर सवाल उठाया था और उन पर आबादी के एक वर्ग के तुष्टिकरण का आरोप लगाया था।

मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि दास के खिलाफ 18 अगस्त को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हैलाकांडी सदर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके आधार पर उन्हें उनके सिलचर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

 

No related posts found.